प्रिय छात्राओं एवं साथियों,
शिक्षा, स्वास्थ ,सुरक्षा, स्वच्छता एवं पीने का शुद्ध जल हमारी प्राथमिकता में है छात्राओं का स्वास्थ अच्छा हो वह स्वस्थ रहकर उच्च शिक्षा ग्रहण कर सके इसके लिए उन्हें योग-प्राणायाम एवं ध्यान का समय-समय पर अभ्यास कराया जाए ऐसी व्यवस्था करने का प्रयत्न है।
महाविद्यालय परिसर में पूर्णता स्वच्छ वातावरण हो ताकि छात्राओं, अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वास्थ अच्छा रहे यह भी हमारी प्राथमिकता में है। पीने के लिए शुद्ध जल उपलब्ध हो इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
महाविद्यालय में छात्राओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाता है उन्हें हर पल अपनी सुरक्षा के प्रति सतर्क, सजग एवं सावधान रहने की जरूरत है इस विषय में भी विभिन्न माध्यमों में समय-समय पर अवगत कराया जाता है।
यह सब आप सभी के विशेषकर छात्राओं के सहयोग से ही संभव है इन सभी मूलभूत सुविधाओं के प्रति समस्त स्टाफ भी पूरे समर्पण भाव से कार्य करे इस तरह की व्यवस्था बनाने का हम प्रयास कर रहे हैं।
स्वास्थ्य हमारा अपना विषय है, इस पर भी छात्राओं को शिक्षित करने का हमारा प्रयास है, स्वच्छता पर कार्य करना हम सभी की जिम्मेदारी है।
आप सभी सपरिवार सदैव स्वस्थ, प्रसन्न एवं सुरक्षित रहें इन्हीं शुभकामनाओं के साथ –
आपका शुभचिंतक
डॉ. बसंत सोनी
प्राचार्य